True Balance Loan Kaise Milta Hai, True Balance Instant Personal Loan, ऐसे करें अप्लाई - BhojpuriGuru.in

आप True Balance Loan App से आप लोन कैसे ले सकते हो, True Balance Loan App से आपको लोन कितने रूपए तक का मिल सकता है, True Balance Loan App से आपको लोन को वापस करने का समय कितना मिलेगा, True Balance Loan App से आपको लोन का कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, True Balance Loan App से लोन लेते समय आपको कौन – कौन से दस्तावेज देने पड़ेगे, True Balance Loan App से कौन लोन ले सकता है, True Balance Loan App से लोन लेने के क्या फायदे है, True Balance Loan App से लोन क्यों ले, True Balance Loan App से लोन कैसे लेते हैं तो चलिए हम जान लेते है।

True balance loan kaise le


True Balance Loan App Review

True Balance Loan App क्या है आप सभी को बताना चाहुँगा की True Balance Loan App से पर्सनल लोन देने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है, आप इससे आसानी से लोन ले सकते है। ये एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है इसका मतलब है की आप इस पर आसानी से विश्वास कर सकते हो। इस एप्लीकेशन को अभी तक प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है इस एप्लीकेशन की शुरवात 22 अक्टूबर 2021 को हुई थी। एप्लीकेशन आपको सिर्फ 30 मिनट में आपको लोन आपके बैंक खाते में दे देती है।

True Balance Loan से कितने रूपए का लोन देती है?

True Balance Loan App से आप इससे कम से कम 5,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रूपए तक लोन आपको मिल सकता है जो की मेरे हिसाब से काफी सही है। New Loan App

True Balance Loan apply online


True Balance Loan कितने % ब्याज पर लोन देती है?

True Balance loan App की तो आपको इसमें  कम से कम 0% और ज्यादा से ज्यादा 60% हर साल का ब्याज देना पड़ सकता है।

True Balance Loan कितने दिनों के लिए लोन देती है?

True Balance Loan App के आपको यहाँ से कम से कम 62 दिन और ज्यादा से ज्यादा 3 महीने के लिए लोन मिल जाता है।

True Balance Loan के फीचर्स क्या है?

  • आपको यहाँ से पुर 50 हजार रूपए तक मिल सकता है।
  • तुरंत लोन आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है।
  • ये 100% ऑनलाइन है आपको कही पर भी ऑफलाइन जाने की जरूरत नहीं है।
  • इसमें आपको कम से कम दस्तवेज की जरूरत पड़ती है।

True Balance Loan से ही लोन क्यों ले?
  • इस एप्लीकेशन ने अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग लोन दे चुका है।
  • ये आपको 30 मिनट में लोन दे देती है।
  • इसमें आपको कम से कम ब्याज लगता है।
  • इसमें आपको ज्यादा समय मिल जाता है लोन वापस करने के लिए।

True Balance loan से कौन – कौन लोन ले सकता है?
  1. आपको भारत का नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए।
  3. महीने की इनकम 0 होनी चाहिए

True Balance loan से लोन लेने लिए कौन – कौन से दस्तावेज होने चाहिए?
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता

True Balance Loan Apply Online (5paisa से लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करूं?)
  • सबसे पहले आपको True Balance Loan App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक सी जानकारी डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी डाल देनी है।
  • इसके बाद अपने दस्तावजों को इसमें डाल देना है।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की जानकारी डाल देनी है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको बता दिया जाएगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं।
  • इसके बाद अगर आपकी लोन एप्लीकेशन एप्रूव्ड हो जाती है उसके बाद आपका जो भी ऑडर हैं आपके घर पर आ जायेगा।

True Balance Loan – True Balance Loan Apply Online

Also Read

Post a Comment

0 Comments